HindiJharkhand NewsNews

पलामू में बदमाशों ने पेट्रोल डालकर जेसीबी मशीन में लगाई आग

Insight Online News

मेदिनीनगर। सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ठेमा गांव में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने जेसीबी मशीन में पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिसमें जेसीबी जलकर नष्ट हो गई।

बताया जाता है कि शुक्रवार रात करीब 12:30 बजे उस समय घटना हुई जब आसपास के ग्रामीण सो रहे थे। जेसीबी मशीन के टायर धधकती आग से ब्लास्ट होने लगे, तब ग्रामीणों की नींद खुली। सभी उस ओर दौड़ पड़े। सतबरवा थाना पुलिस और जेसीबी मशीन के संचालक को तुरंत सूचना दी गई। पुलिस के सहयोग से ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन में लगी आग को बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार की सुबह तक जेसीबी मशीन धू-धू कर जल रही थी। पुलिस ने मशीन के संचालक से जरूरी जानकारी ली है।

ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर जेसीबी मशीन को जलाया गया है उस जगह पर कई महीनों से जेसीबी मशीन लगाई जा रही थी। बस्ती के बीचों-बीच हुई घटना के बाद लोग सहमे हुए हैं।

इस संबंध में सतबरवा के थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने शनिवार को बताया कि जेसीबी मशीन जलाने में शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है। प्रतीत होता है कि इस कार्य में किसी भी नक्सली संगठन का हाथ नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर नक्सली संगठन के लोगों का हाथ होता तो संगठन की ओर से पर्चा छोड़कर जिम्मेवारी ली जाती। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की लेवी की मांग नहीं करना इससे स्पष्ट होता है इस घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है। मामले में छानबीन हर पहलू पर पुलिस कर रही है। जल्द ही शरारती तत्व पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *