मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेता को बधाई दी,कहा देश को उनकी उपलब्धियां पर गर्व है
नयी दिल्ली 25 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार शाम घोषित पद्म पुरस्कारों पर सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि भारत को उनकी असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करने और उसका जश्न मनाने पर गर्व है।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,“उनका समर्पण और दृढ़ता वास्तव में प्रेरक है। प्रत्येक पुरस्कार विजेता कड़ी मेहनत, जुनून और नवीनता का पर्याय है, जिसने अनगिनत लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। वे हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने का मूल्य सिखाते हैं।”