मोदी ने हवाई अड्डे जाकर किया कतर के अमीर का स्वागत
नयी दिल्ली 17 फरवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परंपरा से हटकर सोमवार को भारत यात्रा पर आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन अहमद अल थानी का स्वागत किया।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी देते हुए लिखा, “अपने भाई, कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल होने वाली हमारी मुलाकात की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”
प्रधानमंत्री ने इस पोस्ट में कतर के अमीर के साथ मुलाकात की फोटो भी साझा की है।
कतर के अमीर दो दिन की यात्रा पर आज रात इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पहुंचे जहां श्री मोदी ने खुद उनका स्वागत किया।