HindiNationalNewsPolitics

मोदीजी ने असम में लगा रखा है जुमलों का कारखाना: खरगे

नयी दिल्ली, 24 फरवरी : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि असम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के रूप में ‘जुमले का कारखाना’ लगा रखा है, जहां सिर्फ झूठ बोला जाता है और जुमले गढ़े जाते हैं।

उन्होंने कहा कि श्री विश्व शर्मा सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री है और उनके झूठ तथा भ्रष्टाचार से असम की जनता में गहरा गुस्सा है और हालात यह हो गए हैं कि अब श्री मोदी के जुमले भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं कर पा रहे हैं। अब साफ है कि पूर्वोत्तर में बदलाव तय हो गया है।

श्री खरगे ने एक्स पर कहा, “असम में मोदी जी ने जुमलों का कारखाना लगाया है, जिसके कर्ता-धर्ता भाजपा के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं। हाल ही में असम में कांग्रेस के नेताओं पर दोनों तरह से – राजनीतिक और शारीरिक रूप से हमले किये गए हैं। इन हमलों का जवाब जनता एक वर्ष बाद कांग्रेस की सरकार बनवा कर देगी।”

उन्होंने कहा, “असम राज्य, भाजपा के भू-माफ़िया द्वारा भ्रष्टाचार, नफ़रत और कुशासन का परिणाम झेल रहा है। युवाओं की बेरोज़गारी, चाय बगान के कर्मियों की लाचारी, ग़ैरक़ानूनी विदेशियों के मुद्दों पर माननीय सुप्रीम कोर्ट की लताड़ और भाजपाई दोगलापन जगज़ाहिर है। विकास के हर पैमाने पर और आर्थिक दृष्टि से राज्य पिछड़ गया है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “असम के 3.5 करोड़ लोग बेहद आक्रोशित हैं, मोदी जी का कोई भी जुमला अब उनके गुस्से को ठंडा नहीं कर सकता। असम और पूर्वोत्तर में बदलाव निश्चित है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *