HindiJharkhand NewsNewsPolitics

स्वास्‍थ्‍य विभाग में हो रहा पैसे का दुरूपयोग : सरयू

रांची, 28 फ़रवरी । जदयू विधायक सरयू राय ने कहा कि स्वास्‍थ्‍य विभाग में पैसे का दुरूपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब इसके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई थी तो उनपर एफआईआर दर्ज कर दिया गया और कहा गया कि उन्होंने दस्तावेजों की चोरी की है। सरयू राय ने कहा कि सत्र के पूर्व आसन ने यह निर्देश दिया था कि विधायकों के प्रश्नों के जवाब समय पर और सही मिले। बावजूद इसके अधिकारियों की ओर से प्रश्नों के सही उत्तर नहीं दिए जा रहे हैं।

सरयू राय ने कहा कि सरकार की ओर से वर्ष 2024 में 268 करोड़ रुपए खर्च की मंजूरी सदन से नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो जरूरत के लिए राज्य की आक‍स्मिकता निधि से पैसा ले सकती है। राज्य की आकस्मिकता निधि में एक हजार करोड़ होते हैं, लेकिन सरकार ने इस राशि में से महज 12 करोड़ रुपए ही लिए।

राज्य में महिला विधायक असुरक्षित : श्वेता

भाजपा विधायक श्वेता सिंह ने कहा कि राज्य में जब कोई महिला विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो राज्य में आम आदमी की सुरक्षा कहां से हो पाएगी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय पर चार लोगों ने फायरिंग की। इस मामले में 25 दिनों बाद एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें से दो आरोपितों को क्लीन चीट दे दिया गया।

आदिवासी राज्‍य में आदिवासी ही हाशिए पर : जयराम

विधायक जयराम महतो ने कहा कि राज्य की आदिवासी सरकार में आदिवासी ही हाशिए पर हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर 72 नक्सलियों के नाम हैं, जिसमें अधिकांश नक्‍सली आदिवासी और मूलवासी हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड आदिवासियों के लिए बनाया गया, लेकिन आदिवासियों की ऐसी स्थिति जस की तस है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकार को प्रखंड कार्यालयों में हो रहे भ्रष्टाचार पर नकेल कसनी चाहिए।

सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

तीसरे अनुपूरक बजट पास होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *