HindiJharkhand NewsNews

मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपित संजय कुमार तिवारी ने दाखिल की डिस्चार्ज पिटीशन

Insight Online News

रांची। मिड डे मील के खाते से 100 करोड़ रुपये की फर्जी हस्तांतरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपित संजय कुमार तिवारी की ओर से ईडी कोर्ट में शनिवार को डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल की गई है। मामले की सुनवाई सोमवार को होगी। संजय तिवारी भानु कंस्ट्रक्शन का संचालक भी है।

उल्लेखनीय है कि संजय तिवारी के आरोप गठन पर सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित है। संजय ने ईडी की विशेष अदालत में तीन अप्रैल को सरेंडर किया था। संजय कुमार तिवारी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोर्ट में 25 मार्च को सरेंडर करना था, लेकिन उसने आत्मसमर्पण से बचने के लिए कोविड-19 की गलत जानकारी ईडी कोर्ट को दी। इसके बाद से वह फरार हो गया था। उसकी फरारी के बाद ईडी ने संजय की गिरफ्तारी के लिए ईडी कोर्ट से वारंट हासिल किया था। ईडी की टीम ने संजय की गिरफ्तारी के लिए उसके रांची के अरगोड़ा स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *