मूडीज का 2023 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान
- ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी किया
नई दिल्ली। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ के अनुमान में 1.2 फीसदी का इजाफा किया है। मूडीज ने मजबूत आर्थिक गति के चलते कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी किया है।
मूडीज ने शुक्रवार को जारी अपने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ में कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अपने अनुमान को 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है। एजेंसी ने कहा कि मजबूत सेवाओं के विस्तार तथा पूंजीगत व्यय ने भारत की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में एक साल पहले की तुलना में 7.8 फीसदी की वास्तविक जीडीपी वृद्धि को प्रेरित किया है।
इसके अलावा रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का बेहतर प्रदर्शन 2023 में उच्च आधार प्रदान करता है। इसके मद्देनजर मूडीज ने 2024 के लिए भारत का अपना जीडीपी वृद्धि दर के अनुमान को 6.5 फीसदी से घटाकर 6.1 फीसदी कर दिया है।