प्रधानमंत्री स्वनिधि में 15 लाख से ज्यादा आवेदन
नयी दिल्ली ,24 सितंबर : रेहड़ी – पटरी और फेरी लगाने वाले दुकानदारों को लघु रिण उपलब्ध लगाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंर्तगत अभी तक 15 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं।
केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने गुरूवार को यहां बताया कि योजना के तहत 15 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं और इनमें 5.5 लाख रिण आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी है। योजना के तहत अभी तक दो लाख से अधिक रिण वितरित किये जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है। प्रधानमंत्री स्वनिधि पोर्टल की शुरूआत 02 जुलाई को गई। योजना में रेहड़ी-पटरी वालों को सस्ती कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान की जाती है ताकि वे अपनी आजीविका फिर से शुरू कर सकें जो कोविड-19 लॉकडाउन के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुई।