भूमि संरक्षण विभाग से 50 से अधिक महत्वपूर्ण फाइल की चोरी, मामला दर्ज
खूंटी, 18 मार्च । खूंटी स्थित कृषि भवन में संचालित भूमि संरक्षण विभाग के कार्यालय से सोमवार की देर रात महत्वपूर्ण कागजात की चोरी हो गई। इस संबंध में भूमि संरक्षण पदाधिकारी लाेकेश कुमार की ओर से खूंटी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
कार्यालय की खिड़की की रड को मोड कर चोरों ने जगह बनाई और कार्यालय में प्रवेश कर कई महत्वपूर्ण फाइल लेकर चलते बने। मंगलवार को सुबह बड़ा बाबू सतीश टोपनो कार्यालय पहुंचे, तो पाया कि तालाब निर्माण से संबंधित 50 से अधिक फाइल गायब हैं। भूमि संरक्षण विभाग से महत्वपूर्ण फाइलों के गायब होने के संबंध में लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं अखिर आम आदमी के फाइलों की चोरी से क्या मिलेगा। इसमें उन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है, जो वहां की योजनाओं से जुड़े हैं।