मुर्मु मंगलवार को करेंगी जल-सप्ताह का उद्घाटन
नयी दिल्ली, 16 सितंबर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को 8वें भारत जल सप्ताह-2024 का उद्घाटन करेंगी।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल और राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी की उपस्थिति में मंत्रालय का यह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम 17 से 20 सितंबर तक यहां भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से समावेशी जल विकास और प्रबंधन के लिए भागीदारी एवं सहयोग पर विचार किया जाएगा।
जल शक्ति मंत्रालय में सचिव देबश्री मुख़र्जी ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि 8वें भारत जल सप्ताह- 2024 का विषय ‘समावेशी जल विकास और प्रबंधन के लिए साझेदारी और सहयोग’ है। कार्यक्रम में विभिन्न देशों के जल संसाधन क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ ही प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञ, गैर- सरकारी संगठनों और समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा विषय- स्थायी जल प्रबंधन प्राप्त करने के लिए सभी क्षेत्रों और स्तरों पर सहयोग की आवश्यकता होती है-जो एक बुनियादी सच्चाई को रेखांकित करता है।