मस्क ने विकिपीडिया को आर्थिक सहायता बंद करने का आग्रह किया
वाशिंगटन 24 दिसंबर: अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क ने मंगलवार को ऑनलाइन विश्वकोष के अपनी संपादन नीति में बदलाव किये जाने तक विकिपीडिया को आर्थिक सहायता बंद करने का आह्वान किया।
मस्क ने एक्स पर कहा, “जब तक विकिपीडिया अपने संपादन प्राधिकरण में संतुलन बहाल नहीं कर लेता, तब तक उसे आर्थिक सहायता देना बंद कर दें।”
उन्होंने टिप्पणी की कि विकिपीडिया ने 2023-2024 में पांच करोड डॉलर से अधिक विविधता, समानता और समावेश की नीति को बढ़ावा देने के लिए खर्च किये हैं।