रांची में धूमधाम से मनाया नमो पतंग उत्सव
रांची, 13 जनवरी । श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में सोमवार को रातू रोड ओटीसी ग्राउंड के मैदान में धूमधाम से नमो पतंग उत्सव मनाया गया। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पतंग उड़ाकर उत्सव की शुरुआत की। उन्होंने युवाओं और बच्चों के बीच नमो पतंग, लटेर और धागे का वितरण किया। साथ ही महिलाओं और बुजुर्गों को कंबल भी दिया।
संजय सेठ ने कहा कि हिंदू भारतीय संस्कृति में आने वाली पीढ़ियों को जागृत करने के लिए हिंदू धर्म के संग हमारी भारतीय संस्कृति का पूर्ण निर्वाह करते हुए हम आज भी पतंग उत्सव, मकर संक्रांति, लोहड़ी और टुसू सहित अन्य त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। पतंग की उड़ान के संग हम चाहते हैं कि आज देश के युवा भी अपनी प्रगति पर ऐसी उड़ानों के साथ देश और समाज का भविष्य तय करें।
समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने कहा कि नमो पतंग उत्सव का भव्य आयोजन 2006 से समिति के जरिये किया जा रहा है, जो निरंतर आज तक चल रहा है। आयोजन के प्रायोजक प्रेमसंस मोटर है।
इस अवसर पर लोगों के बीच खिचड़ी के महाभोग सहित तिलकुट, मूडी लड्डू, टॉफी, खिलौना का भी वितरण किया गया। काफी संख्या में लोग आयोजन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में रवींद्र मोदी, पुनीत पोद्दार, अमरेंद्र श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी प्रमोद सारस्वत, संजय पोद्दार और कमलजीत सिंह शंटी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।