भाजपा की जीत के लिये नकवी रामपुर में डालेंगे डेरा
रामपुर 25 अप्रैल : उत्तर प्रदेश के रामपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उपचुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव जीतने के लिए शीर्ष नेतृत्व का दम खम लगाना शुरू कर दिया है।
भाजपा का मुस्लिम चेहरा पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी तीन दिन रामपुर में डेरा डालेंगे। वह 28, 29 और 30 अप्रैल को वह रामपुर में रहकर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साथ ही चुनाव प्रत्याशियों को जीत के लिए टिप्स देंगे।
रामपुर में निकाय चुनाव के साथ उपचुनाव भी हो रहे हैं। जिले की स्वार सीट पर उपचुनाव प्रक्रिया के तहत 10 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होनी है। वहीं स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत जिले में चुनाव प्रथम चरण में होना है। इसके लिए चार मई को मतदान और 13 मई को काउंटिंग होनी है। जिले की स्वार विधानसभा उपचुनाव के तहत भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी अपना दल सोनेलाल से शफीक अहमद अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं सपा ने अनुराधा चौहान को अपना चेहरा बनाया है। इसके अलावा पीस पार्टी से डा नाजिया सिद्दीकी और तीन निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चुनाव से कांग्रेस और बसपा बाहर हैं।
पूरे जिले में नगर निकायों के चुनाव प्रक्रिया जारी है। जिले में पांच नगर पालिकाएं और छह नगर पंचायतें हैं। कुल मिलाकर 11 निकायों में अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए चुनाव हो रहा है।
इन चुनाव में अपने प्रत्याशियों की जीत पक्की करने और जनता से सम्पर्क करने के लिए भाजपा ने शीर्ष नेतृत्व को जिले में भेजना शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत सूबे के कैबिनेट मंत्री आशीष सिंह पटेल ने नामांकन में शामिल होकर की। अब पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी दिल्ली से 28 अप्रैल को रामपुर पहुंचेंगे। शाम को वह अपने आवास कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जीत की रणनीति तैयार करेंगे।
इसके बाद अगले दिन 29 अप्रैल को सुबह से शाम तक भाजपाइयों के साथ मुलाकात कर जन सम्पर्क कर भाजपा के पक्ष में हवा बनाएंगे। उनके निजी सचिव कमलेश कुमार ने उनका कार्यक्रम भेजकर बताया कि 30 अप्रैल को सुबह भाजपाइयों से अपने आवास दनिया शंकरपुर में विचार विमर्श कर रामपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्तार अब्बास नकवी को वाई प्लस सुरक्षा प्राप्त है।
सं प्रदीप
वार्ता