National : सरकार सस्ती और गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: पवार
नयी दिल्ली 11 नवंबर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने शुक्रवार को कहा कि सरकार देश के सभी नागरिकों को सस्ती और की गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है।
डॉ पवार ने 16वें दस्त रोग और पोषण पर एशियाई सम्मेलन (एएससीओडीडी) को संबोधित करते हुए कहा कि अतीत की सीख इसके संकेत देती हैं कि संक्रमणकारी और गैर-संक्रमणकारी रोगों से लड़ने के लिए स्वास्थ्य प्रणालियों को सुदृढ़ करना अनिवार्य है। कोलकाता में आयोजित किए गए इस सम्मेलन में पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम और डीजीएचएस के महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल उपस्थित थे। इसके अलावा भारत एवं अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों, अफ्रीकी देशों, अमेरिका और यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन इस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस एएससीओडीडी की विषयवस्तु “सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से निम्न और मध्यम आय वाले देशों में हैजा, टाइफाइड और आंत संबंधी अन्य रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण: सार्स-सीओवी-2 महामारी से आगे थी।
डॉ. पवार ने कहा पिछले कई वर्षों से एएससीओडीडी ने न केवल हैजा और टाइफाइड की महामारी विज्ञान पर, बल्कि आंत संबंधी रोगों के टीके की पहल, रोगाणुरोधी प्रतिरोध, जल, पर्यावरण और स्वच्छता पहलुओं, आणविक नैदानिकी, भोजन और पोषण आदि से संबंधित कई आयामों पर चर्चा को आगे बढ़ाया है।
सत्या अशोक
वार्ता