राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को जारी किया नोटिस
नयी दिल्ली, 18 अगस्त : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शुक्रवार को दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्र को शिक्षक द्वारा गंभीर रूप से पीटने के मामले में दिल्ली के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है।
आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि पिटाई के बाद छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस मामले में छात्र के माता-पिता ने एफआईआर दर्ज करवायी है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में जिम्मेदार शिक्षक के खिलाफ की गई कार्रवाई, मामले में दर्ज एफआईआर की स्थिति, पीड़ित छात्र के स्वास्थ्य की स्थिति और पीड़ित परिवार को दिया गया मुआवजा, यदि कोई हो, भी शामिल होना चाहिए।