National : भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए क्षमता बढ़ाने पर जोर दे नौसेना : राजनाथ
नयी दिल्ली 02 नवम्बर : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समुद्री क्षेत्र में उभरती नयी चुनौतियों से प्रभावशाली ढंग से निपटने के लिए नौसेना से निरंतर क्षमता बढ़ाते रहने के लिए कहा है।
श्री सिंह ने बुधवार को यहां नौसेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि समुद्री क्षेत्र में नयी-नयी चुनौती उभरकर सामने आ रही हैं तथा ऐसे में नौसेना को अपनी क्षमता का निरंतर विकास करने और उसे बढ़ाने पर बल देना होगा जिससे इन चुनौतियों से प्रभावशाली ढंग से निपटा जा सके।
रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए समुद्री क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्च स्तर की संचालन तैयारी बनाए रखने के लिए नौसेना की सराहना भी की। उन्होंने पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के नौसेना के बेड़े में शामिल होने पर भी नौसेना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभी नौसेना को नया प्रतीक चिन्ह मिला है जो गुलामी की विरासत को पीछे छोड़ने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है
श्री सिंह ने हाल के वर्षो में स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी खुलकर सराहना की ।
इस मौके पर सवदेशीकरण अभियान के तहत चल रही परियोजनाओं के बारे में एक प्रस्तुति भी दी गई ।
नौसेना के शीर्ष कमांडरो का सम्मेलन गत 31 अक्टूबर को शुरू हुआ था और यह गुरुवार को सम्पन्न होगा।
संजीव अशोक
वार्ता