National : ज्ञान आधारित समाज को बढ़ावा देने की जरुरत:मुर्मू
गुवाहाटी 13 अक्टूबर : राष्ट्रपति द्रौपद्री मुर्मू ने गुरुवार को ज्ञान आधारित समाज को बढ़ावा देने की आवश्यकता और समस्याओं के तकनीकी समाधान के महत्व पर जोर दिया।
श्रीमती मुर्म भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) परिसर गुवाहाटी , से केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का वर्चुअली उद्धाटन एवं शिलान्यास करने के बाद बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में एकमात्र आईआई होने से इस क्षेत्र की अन्य संस्थानों की जिम्मेदारी लेनी ताकि वे हमारी सीमाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार और रक्षा बलों के साथ काम कर सके और प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए तकनीकी समाधान प्रदान कर सके।
जांगिड़.संजय
वार्ता