National News Update : वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण का कोरोना से निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक
Insight Online News
नई दिल्ली, 07 मई : वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार शेष नारायण सिंह का शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह का निधन अत्यंत दुखद है। पत्रकारिता जगत में अपने महत्वपूर्ण योगदान के लिए वे हमेशा जाने जाएंगे। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!
उल्लेखनीय है कि शेष नारायण सिंह देश और विदेश के राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर गहरी पकड़ रखते थे। वह कई अखबारों के लिए कॉलम लिखते रहे हैं। शेष नारायण कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे। इलाज के दौरान प्लाज़्मा सहित कई विधियों से उनकी जीवन रक्षा की कोशिश की गई लेकिन सब बेकार साबित हुआ। नारायण मूलत: सुल्तानपुर के रहने वाले थे। उनका निधन हिंदी पत्रकारिता के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
हिन्दुस्थान समाचार