National : राहुल ने टीम इंडिया को जीत पर दी बधाई
नयी दिल्ली 23 अक्टूबर : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने टी-20 विश्व कप में भारत तथा पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच में भारत की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दोनों देशों की टीम के बीच रविवार को हुए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पराजित किया।
श्री गांधी ने ट्वीट कर टीम इंडिया को शुभकामनाएँ देते हुए कहा,“पाकिस्तान के खिलाफ मैच का रोमांच देखने लायक रहा। दबाव में यह सबसे बड़ी जीत थी। टीम इंडिया का ज़बरदस्त प्रदर्शन। आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएँ।”
अभिनव.संजय
वार्ता