National : चिरंजीवी योजना में लूटमार बर्दाश्त नहीं की जाएगी: मोदी
भीलवाड़ा 29 अक्टूबर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप निजी चिकित्सालयों में किसी तरह की लूटमार भीलवाड़ा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई शिकायत मिलती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होगी।
जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर चिरंजीवी योजना में निजी अस्पतालों में किसी तरह की लापरवाही या लोगों को लाभ नहीं मिलता है तो इसकी पुख्ता शिकायत कोई भी व्यक्ति उनके कार्यालय में अतिरिक्त कलक्टर के समक्ष और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कर सकते है।
अगर शिकायत सही पाई गई तो उस निजी चिकित्सालय की शितायत का सात दिन में निस्तारण किया जाएगा।
सं रामसिंह
वार्ता