National : सोनिया ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने पंहुंची मैसूरु
मैसूरु 03 अक्टूबर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के लिए कर्नाटक के मैसूरु पहुंचीं।
यह पहली बार है जब श्रीमती सोनिया गांधी इस यात्रा में शामिल होंगी जो अपने 26वें दिन में प्रवेश कर चुका है। वह तथाकथित रुप से स्वास्थ्य कारणों से इसमें शामिल नहीं हो रही थीं।
श्रीमती गांधी हालांकि दशहरा समारोह के दो दिन के अवकाश के बाद गुरुवार सुबह इस यात्रा में शामिल होंगी।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने एक अक्टूबर को गुंडलुपेट में एक संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में जानकारी दी थी, जहां यह यात्रा 30 सितंबर की रात को तमिलनाडु से कर्नाटक में प्रवेश कर चुका था। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ श्रीमती गांधी के पुत्र व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में हो रही है और यह 3,570 किलोमीटर लंबी यात्रा है।
अभय.संजय
वार्ता