National : शिंदे की जान को खतरा : फडनवीस
नागपुर 03 अक्टूबर : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी को गंभीरता से लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राज्य के गृह मंत्री फडनवीस ने धमकी भरे फोन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। मैंने उनकी सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।
जांच में पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति पुणे का अविनाश वाघमारे था। जब उसने फोन किया तो वह नशे में था। वह होटल के मालिक को पानी की बोतल के ज्यादा शुल्क लेने पर उसे सबक सिखाना चाहता था।
जांगिड़.संजय
वार्ता