National : खड़गे के समर्थन में कांग्रेस के तीन प्रवक्ताओं का इस्तीफा
नयी दिल्ली 02 अक्टूबर : कांग्रेस के तीन राष्ट्रीय प्रवक्ताओं ने कहा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे पार्टी के नेता मलिकार्जुन खड़गे के लिए प्रचार करेंगे इसलिए उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पदों से इस्तीफा दे दिया है।
श्री खड़गे के आवास पर रविवार को हुए संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रवक्ता गौरव बल्लव, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और डॉ नासिर हुसैन ने कहा कि वे खुलकर श्री खड़गे के लिए प्रचार करेंगे इसलिए उन्होंने पार्टी के चुनाव विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय प्रवक्ता पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना था कि वे सभी श्री खड़गे को जिताने के लिए देशभर में प्रचार करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि पार्टी के चुनाव निष्पक्ष हों और कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव देश के राजनीतिक दलों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अध्यक्ष के चुनाव का उदाहरण बने इसलिए वे पार्टी के प्रवक्ता पद से हट रहे हैं और श्री खड़गे के प्रचार के लिए चुनाव मैदान में उतर रहे हैं।
अभिनव.संजय
वार्ता