National Update : पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि पर सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अति दुखद – मायावती
लखनऊ, 15 फरवरी । बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पेट्रोल, डीजल की कीमतों में हो रही वृद्धि को लेकर सरकार से तत्काल ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दे पर सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अति दुखद है।
मायावती ने सोमवार को ट्वीट किया कि देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत अनियंत्रित होकर आसमान छू रही है तथा करोड़ों मध्यम वर्ग व मेहनतकश जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है लेकिन जनहित के इस खास मुद्दे पर भी सरकार का खामोश दर्शक बने रहना अतिदुखद है। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ाने वाले इस मुद्दे पर सरकार से तुरन्त ध्यान देने की बसपा की मांग है।
सरकारी तेल कम्पनियों की ओर से लगातार सातवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। आज डीजल की कीमत में 29 से 30 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत 25 से 26 पैसे तक बढ़ी है। दिल्ली और मुम्बई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। अन्य स्थानों पर लोगों को मूल्य वृद्धि के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
(हि.स.)