National : ‘5जी नेटवर्क शीघ्र शुरू करने पर मोदी के जोर का स्वागत ’
नयी दिल्ली, 15 अगस्त : कॉमविवा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी,मनोरंजन महापात्र ने देश में 5जी दूरसंचार प्रौद्योगिकी को शीघ्र शुरू किए जाने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन में की गयी घोषणा का स्वागत किया है कि इससे मजबूत डिजिटल भारत और मूल्यवर्धित सेवाओं का मार्ग प्रसस्त होगा।
श्री महापात्र ने एक बयान में कहा,“ भारत में 5जी नेटवर्क सेवाओं को समय से शुरू करने के संबंध में प्रधानमंत्री ने बल दिया है। ये सेवाएं कुछ ही हफ्तों में शुरू हो जानी चाहिए। ”
उन्होंने कहा, “ 5जी नेटवर्क केवल दूरसंचार प्रौद्योगिकी की अगली पीढ़ी नहीं है, यह एक मजबूत डिजिटल भारत का मार्ग भी प्रशस्त करेगा और मूल्य वर्धित सेवाएं ग्राहकों और उद्यमों के लिए ग्राहक जोड़ने और अनुभव के अगले स्तर को संचालित करने में एक बड़ी भूमिका निभाएंगी। ”
उन्होंने कहा कि कॉमविवा सक्रिय रूप से उद्योग के साथ काम कर रही है और एआई/एमएल द्वारा संचालित अगली पीढ़ी की क्लाउड नेटिव एंटरप्राइज सॉल्यूशंस के साथ 5जी प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए संचार सेवा प्रदाताओं के साथ सहयोग करने पर कंपनी को गर्व है।
मनोहर.श्रवण
वार्ता