National : नोएडा में महिला से अभद्रता करने वाले को किसका संरक्षण : प्रियंका
नयी दिल्ली, 08 अगस्त : कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि नोएडा में महिला के साथ अभद्रता करने वाले को हिम्मत कहां से मिली है और उसे किसका संरक्षण हासिल है इसका खुलासा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि उस राज्य में एक महिला के साथ इस तरह का व्यवहार होता है जहां गलत काम करने वालों के खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई होती है। इस घटना से साबित होता है कि बुल्डोजरराज सच्चाई नहीं बल्कि एक दिखावा मात्र है।
श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया, “क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है। बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है। इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है। एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता तथा 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है। कौन है जो उसको बचाता रहा। किसके सरंक्षण में उसका गुंडाराज और अवैध कारोबार फला-फूला।”
अभिनव.संजय
वार्ता