HindiNationalNews

पैरा-एथलेटिक्स कोच सत्यपाल ने पीएम मोदी को बताया, ‘नेहरू स्टेडियम के कोचों को लगा कि मैं अपना समय बर्बाद कर रहा हूं’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर बातचीत करते हुए, भारतीय पैरा-एथलेटिक्स कोच सत्यपाल सिंह ने खुलासा किया है कि नेहरू स्टेडियम के कोचों को लगा कि वह पैरा एथलीटों को प्रशिक्षित करने में समय बर्बाद कर रहे हैं।

भारत ने पेरिस 2024 खेलों में पैरालंपिक इतिहास में अपना सबसे सफल प्रदर्शन किया, जिसमें कुल 29 पदक – सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक हासिल किए। यह उपलब्धि टोक्यो 2020 के 19 पदकों से आगे निकल गई, जिसमें पाँच स्वर्ण शामिल थे।

रिकॉर्ड जीत का मतलब यह भी था कि भारत ने 16 स्वर्ण, 21 रजत और 23 कांस्य के साथ अपने कुल पदकों की संख्या 60 तक पहुँचाने के बाद अपने पैरालंपिक इतिहास में 50 पदकों का आंकड़ा पार कर लिया।

सिंह ने पीएम मोदी से कहा, “2005-06 में मैंने पैरा-एथलीटों को प्रशिक्षण देना शुरू किया। जब मैं प्रशिक्षण के लिए नेहरू स्टेडियम जाता था, तो वहां एक-दो एथलीट ऐसे देखे, जिनमें अंग संबंधी कमियाँ थीं। मैंने उन्हें देखा, फिर देवेंद्र जी के बारे में सुना, जिन्होंने एथेंस 2004 पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। तभी मैंने पैरा स्पोर्ट्स का अध्ययन करना शुरू किया और धीरे-धीरे उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू किया।”उन्होंने कहा, “नेहरू स्टेडियम में सभी कोच मुझे अजीब तरह से देखते थे, आश्चर्य करते थे कि मैं दीपा मलिक जी की व्हीलचेयर को क्यों धकेल रहा हूँ या अंकुर धामा का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेडियम में क्यों घुमा रहा हूँ, और मैं पैरा-एथलीटों को प्रशिक्षण क्यों दे रहा हूँ। उन्हें लगता था कि मैं अपना समय बर्बाद कर रहा हूँ। आज, वही कोच जो मेरी आलोचना करते थे, अब पैरा-एथलीटों को प्रशिक्षण देना चाहते हैं।”

हाल ही में संपन्न पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा-ट्रैक और फील्ड एथलीटों ने चार स्वर्ण सहित 17 पदक जीते हैं। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता ने कहा, “मैंने इस क्षेत्र में कड़ी मेहनत की है और मैं बहुत खुश हूं। आने वाले समय में मैं आपसे वादा करता हूं कि हम 29 पदकों पर नहीं रुकेंगे, बल्कि इतनी मेहनत करेंगे कि हम 50 पदक जीतेंगे।”

भारत के सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय कोचों में से एक के रूप में, सिंह ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल निकायों के साथ काम किया है। संगठनों के सदस्य के रूप में उनकी भूमिकाएं भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के प्रतियोगिता मैनेजर से लेकर 2007 से कई पैरालंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारतीय पैरा-एथलेटिक्स टीम के कोच तक रही हैं। उनकी उपलब्धियों में सबसे कम उम्र के द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता होना और भारत के सबसे सफल अंतरराष्ट्रीय कोचों में से एक होना शामिल है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *