भारत के रक्षा मंत्री से मिले नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. भट्टराई, पहलगाम आतंकी हमले को बताया निंदनीय
काठमांडू, 28 अप्रैल । नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और माओवादी के पूर्व नेता डॉ. बाबूराम भट्टराई ने सोमवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली में मुलाकात की। डॉ. भट्टराई ने कश्मीर के पहलगाम में नागरिकों पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और इस घटना की कड़ी निंदा की।
दोनों नेताओं ने नेपाल-भारत संबंधों को और मजबूत करने और विकास और आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने को लेकर चर्चा की। डॉ. भट्टराई ने नेपाल के समग्र विकास में भारत के सहयोग की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के जन स्तर के संबंध को और अधिक मजबूत करने के लिए समान रूप से हमेशा प्रयास करने की आवश्यकता की है।
डॉ. भट्टराई ने कश्मीर के पहलगाम में नागरिकों पर हाल ही में हुए आतंकवादी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने बताया कि आतंकवाद के विरुद्ध भारत की ओर से उठाए जाने वाले सभी कदमों का नेपाल पूरा समर्थन करता है।
डॉ. भट्टराई वर्तमान में प्रगतिशील नेपाली समाज समिति, भारत के सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिए भारत यात्रा पर हैं। दिल्ली में डॉ. भट्टराई ने नेपाल में भारत के चार पूर्व राजदूतों से भी सामूहिक मुलाकात की है। इस दौरान नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत राकेश सूद, जयंत प्रसाद, रंजीत रे और मंजीव सिंह पूरी मौजूद रहे।