शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 17.63 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली 03 अप्रैल : देश में कर संग्रह में वृद्धि का रुख बरकरार है और वित्त वर्ष 2022-23 में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 16.61 लाख करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में संग्रहित प्रत्यक्ष कर 14.12 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 17.63 प्रतिशत अधिक है।
केंदीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में सकल कर संग्रह 19.68 लाख करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में संग्रहित प्रत्यक्ष कर 16.36 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 20.33 प्रतिशत अधिक है।
इस अवधि में संग्रहित कर बजट अनुमान से 16.97 प्रतिशत अर्थात 2.41 लाख करोड़ रुपए अधिक है और संशोधित बजट अनुमान से 0.69 प्रतिशत अधिक है। इस वित्त वर्ष में 307352 करोड रूपए का रिफंड किया गया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में किय गए 223658 करोड़ रुपए की तुलना में 37.42 प्रतिशत अधिक है।
इस अवधि में सकल कारपोरेट कर संग्रह 1004118 करोड़ रुपए रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 885849 करोड़ रुपए की तुलना में 16.91 प्रतिशत अधिक है।
इस अवधि में व्यक्ति गत आयकर संग्रह 960764 करोड़ रुपए रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 773389 करोड़ रुपए की तुलना में 24.23 प्रतिशत अधिक है।
शेखर अशोक
वार्ता