केरल में अगली सरकार कांग्रेस की होगी : खरगे
नयी दिल्ली, 28 फरवरी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में शुक्रवार को यहां केरल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई जिसमें विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया गया।
श्री खरगे ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि आज केरल के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई जिसमें राज्य में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव की रणनीति तथा अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने कहा, “केरल में परिवर्तन अपरिहार्य है। कांग्रेस ने केरल के विकास प्रतिमान और कल्याण मॉडल का निर्माण किया है और हम अपने यूडीएफ गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। अगले साल जनता राज्य में दमनकारी और सांप्रदायिक दोनों मोर्चों को परास्त करेगी। हमने पार्टी के केरल के नेताओं के साथ की बैठक की जिसमे राजनीतिक रणनीति के साथ ही राज्य के भविष्य पर विचार-विमर्श किया गया।”
श्री खरगे तथा श्री गांधी ने एक दिन पहले असम के नेताओं के साथ भी बैठक की। इस साल के अंत में बिहार तथा अगले साल केरल और असम में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है और इस क्रम में पार्टी नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।