NewsHindiNational

खालीस्तानी आतंकियों के कनेक्शन को लेकर एनआईए ने उप्र के कई जिलों में की छापेमारी

लखनऊ। एनआईए की टीम ने बुधवार की सुबह खालिस्तान अतांकियों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक साथ छापेमारी की है।

सूत्रों की मानें तो एनआईए की टीम ने उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत,लखीमपुर खीरी, अलीगढ़ और सहारनपुर में एक साथ छापेमारी की है। इस दौरान कुछ अहम जानकारियां भी टीम के हाथ लगी हैं। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर यूपी पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। एनआईए की छापेमारी को लेकर स्थानीय पुलिस, एसटीएफ, एटीएस और लोकल जांच एजेंसी एलआईयू भी सक्रिय है।

एनआईए की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखण्ड, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, झारखंड और हरियाणा सहित कई राज्यों के तकरीबन 50 से अधिक ठिकानों पर चल रही है। उल्लेखनीय है कि खालिस्तान समर्थकों पर शिकंजा कसने के लिए भारत की तमाम जांच एजेंसियों ने एक साथ बड़ी बैठक की थी। इसके बाद ही कई राज्यों में यह छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *