मप्र समेत छह राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर एनआईए का छापा
Insight Online News
भोपाल। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) ने स्थानीय पुलिस की मदद से बुधवार तड़के मध्य प्रदेश समेत छह राज्यों के 100 से अधिक स्थानों पर छापा मारा है। एजेंसी ने यह कार्रवाई आतंकवाद, नारकोटिक्स, तस्करी, गैंगस्टर मामलों में की है।
एनआईए ने मध्य प्रदेश के भिंड और बड़वानी में भी छापा मारा है। भिंड में हिंगोरी थाना क्षेत्र के बजरंगगढ़ में एनआईए की टीम ने कुछ लोगों को पकड़ा है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि एजेंसी ने मध्य प्रदेश के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दबिश दी है। इससे पहले मंगलवार को पश्चिम बंगाल से आई एनआईए की टीम ने मध्य प्रदेश के खंडवा में आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार अब्दुल रकीब के घर तलाशी ली थी।