निखत दूसरी बार बनीं विश्व चैंपियन
नयी दिल्ली, 26 मार्च : भारत की निखत ज़रीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में रविवार को वियतनाम की थी ताम नुयेन को 5-0 से हराकर लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर सजा लिया।
पिछली बार 52 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली निखत ने इस बार 50 किग्रा वर्ग में दो बार की एशियाई चैंपियन नुयेन को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। निखत ने सेमीफाइनल में कोलंबिया की इनग्रिड वैलेंसिया को परास्त करके फाइनल में कदम रखा था।
निखत विश्व चैंपियनशिप में दो बार स्वर्ण जीतने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज हैं। निखत से पहले मैरी कॉम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018) छह बार यह कारनामा कर चुकी हैं।
शादाब
वार्ता