माली में आतंकी हमले में नौ नागरिकों की मौत,61 घायल
बमाको 23 अप्रैल : मध्य माली के एक हवाईअड्डे पर सशस्त्र आतंकवादी समूहों (जीएटी) द्वारा किए गए कार बम हमले में कम से कम नौ नागरिक मारे गए और 61 अन्य घायल हुए हैं।
मोप्ती प्रांत की संचार इकाई ने एक बयान में कहा कि हमले में मोपती क्षेत्र के सेवरे हवाई अड्डे में ‘एयर बेस 102’ को निशाना बनाया गया जिससे ‘महत्वपूर्ण सामग्री क्षतिग्रस्त’ हुई।
मोपती क्षेत्र के गवर्नर कर्नल-मेजर अबास डेम्बेले ने घटनास्थल का दौरा किया और सोमिन डोलो अस्पताल में जाकर घायलों की स्थिति जानी।
बयान में कहा गया ,“गवर्नर द्वारा अन्य पीड़ितों को सहायता और राहत प्रदान करने के लिए तत्काल उपाय किए गए हैं।”
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को, सशस्त्र बलों के सूचना और जनसंपर्क निदेशालय (दिरपा) ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि मालियन सशस्त्र बलों ने सेवारे शिविर और हवाई अड्डे के आसपास ‘एक जटिल हमल’ को नाकाम कर दिया।
डिरपा ने अधिक विवरण दिए बिना पुष्टि करते हुए बताया था कि स्थिति नियंत्रण में है।
रिपोर्टे में बताया गया था कि सेना के ड्रोन से विस्फोटकों से भरे तीन वाहन नष्ट किये हो गए।
माली सुरक्षा, राजनीतिक और आर्थिक स्तरों पर गहरे बहुआयामी संकट में 2012 से ही घिरा हुआ है। पश्चिम अफ्रीकी राष्ट्र में स्वतंत्रता विद्रोह, जिहादी घुसपैठ और अंतर-सांप्रदायिक हिंसा के कारण हजारों लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं।
समीक्षा.संजय
वार्ता