निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर 18 मई को
रांची: संत निरंकारी मिशन ने हर साल की तरह इस साल भी संत निरंकारी सत्संग में 18 मई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन का नाम सर्वाधिक रक्तदान करने वाली संस्था में शामिल है। संत निरंकारी मिशन द्वारा रांची में भी हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है।
संत निरंकारी मिशन का मानना है कि रक्त नालियों में न बहाकर इंसान की नाड़ियों में बहे। पूरे विश्व में निरंकारी परिवार द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया जा रहा है। मानव कल्याण की भावना लिए संत निरंकारी मिशन निरंतर आगे बढ़ रहा है। मिशन सबसे अनुरोध करता है इस मानव कल्याण के कार्य में अपना योगदान दें।