निसान ने एक साल में सर्वाधिक 99 हजार से ज्यादा कारों की बिक्री का आंकड़ा पार किया
नई दिल्ली, 31 मार्च । निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने घरेलू ऑटो उद्योग के समक्ष कई चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 में पहली बार एक साल के भीतर सबसे ज्यादा 99 हजार से ज्यादा कारों की बिक्री करने का आंकड़ा पार किया है। कंपनी का यह प्रदर्शन वित्त वर्ष 2017-18 से सात वर्षों में सर्वश्रेष्ठ है। इसमें नई निसान मैग्नाइट बी-एसयूवी की लोकप्रियता के चलते घरेलू बाजार में बेची गई 28 हजार से अधिक कारों और निर्यात की गई 71 हजार से ज्यादा कारों की संख्या शामिल है।
वित्त वर्ष 2024-25 में 99 हजार से अधिक इकाइयों की समेकित बिक्री दर्ज होने पर निसान इंडिया ऑपरेशंस के प्रेसिडेंट एवं एएमआईईओ रीजन बिजनेस के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट फ्रैंक टोरेस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि निर्यात के मोर्चे पर कंपनी ने अपने परिचालन को 20 बाजारों से 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक विस्तारित किया और 71 हजार से अधिक इकाइयों की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक निर्यात बिक्री दर्ज की है, जिससे वैश्विक स्तर पर निसान के लिए बढ़ते विनिर्माण और निर्यात केंद्र के रूप में भारत की भूमिका और मजबूत हुई।
फ्रैंक टोरेस ने कहा, ‘निसान मैग्नाइट की लगातार सफलता के दम पर भारत निसान के विकास का मजबूत स्तंभ बना हुआ है। इस साल नई निसान मैग्नाइट का निर्यात एलएचडी मार्केट समेत 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि भारत में बी-एसयूवी सेगमेंट में वैकल्पिक ईंधन वाहनों के लिए बढ़ती उपभोक्ता पसंद के बावजूद यह मजबूत प्रदर्शन किया गया। टोरेस ने कहा कि अक्टूबर 2024 में पेश नई मैग्नाइट ने न केवल निसान के घरेलू पोर्टफोलियो को मजबूत किया है, बल्कि इसकी वैश्विक रणनीति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा, “इस साल नई निसान मैग्नाइट का निर्यात एलएचडी (लेफ्ट-हैंड ड्राइव) बाजारों सहित 65 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय भौगोलिक क्षेत्रों में फैल गया।” ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ पहल के तहत मैग्नाइट को अब सऊदी अरब जैसे देशों में निर्यात किया जाता है। इसके अलावा निर्यात संख्या भी भारत में निसान के लिए एक ऐतिहासिक उच्च स्तर को दर्शाती है, जो वैश्विक विनिर्माण और निर्यात केंद्र के रूप में देश के बढ़ते महत्व को उजागर करती है।