NewsBihar NewsHindi

नीतीश ने नाॅर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे में चार लोगों की मौत पर जताया शोक, चार लाख मुआवजे की घोषणा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के आनंद विहार से कामाख्या स्टेशन जाने वाली नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्ति की और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे दिये जाने की घोषणा की।

श्री कुमार इस दुखद घटना से मर्माहत हैं। उन्होंने इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है एवं दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि ट्रेन दुर्घटना में घायल सभी यात्रियों का राज्य

सरकार अपनी तरफ से इलाज करायेगी।

श्री कुमार ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन, राज्य आपदा मोचल बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई की सराहना। की साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को भी यात्रियों की सहायता के लिये धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्क्त ना हो, जिसके लिए उन्हें हर तरह की सहायता मुहैया करायी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *