नेताओं की सिफारिश पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट नहीं : तेजस्वी
पटना 21 फरवरी : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शुक्रवार को कहा कि नेताओं की अनुशंसा पर किसी को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट नहीं दिया जायेगा।
श्री यादव ने शुक्रवार को यहां अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं की सिफारिश पर किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिसने जनता के बीच रह कर उनके लिए काम किया, उन्हें ही टिकट दिया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव जीतने की क्षमता होना किसी उम्मीदवार को पार्टी टिकट देने के लिए महत्वपूर्ण मानदंड होगा। उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में जीतकर सत्ता में आएगी। राज्य की जनता नीतीश सरकार से ऊब चुकी है और उसे हर हाल में बदलने के लिए तैयार है।