Jharkhand news : जितिया पर्व को लेकर बाजारों में बढ़ी रौनक
देवघर, 09 सितंबर । जितिया पर्व गुरूवार को है। अपने संतान की दीर्घायु की कामना के लिए माताएं यह व्रत रखती हैं। बुधवार को नहाय-खाय के आरम्भ होते ही लोग बाजारों का रुख कर चुके हैं। जितिया पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। बावजूद इस पर्व में प्रयुक्त होने वाले सामानों के भाव आसमान छूने लगे हैं। फिर भी लोग जितिया पर्व से जुड़े सामानों की खरीदारी करते देखे गये।
हालांकि कोरोना वायरस का संक्रमण का कहर फीका पड़ता दिखा। जब कि हाट बाजार में जितिया पर्व को लेकर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क तो दूर लोग शारीरिक दूरी का भी ख्याल नहीं रख रहे हैं। कोरोन वायरस का संक्रमण जिले में काफी तेज है। बावजूद लोग लापरवाह दिख रहे हैं।
इस पर्व में मड़ुआ की रोटी, नोनी का साग, सुतपुतिया की सब्जी, मछली का विशेष महत्व है। सतपूतीया झींगा 150रू किलो, कन्दा 40रू, खज्जि 160रू, दही 100रू, मछली 300 रू, मडूवा 150रू, खीरा 50 रुपये प्रति किलो बिका है।
(हि. स.)