झारखंडमें अब सीआईडी का होगा अपना थाना, डीजीपी ने जारी किया आदेश
रांची, 13 अगस्त : झारखंड में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) के पास अब अपना थाना होगा।
इस संबंध में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश में आज कहा गया है कि सीआईडी का नया थाना डोरंडा स्थित सीआईडी मुख्यालय में खुलेगा। इस थाने को राज्य स्तरीय थाना घोषित किया जाता है। इस थाना का क्षेत्राधिकार संपूर्ण झारखंड होगा। राज्य के विभिन्न जिलों में दर्ज मामलों को सीआईडी खुद के थाने में दर्ज करके अनुसंधान कर कार्रवाई करेगी।
थाना खुलने के बाद सीआईडी को राज्य के किसी आपराधिक मामले में जीरो एफआइआर दर्ज करने का अधिकार होगा।