HindiBihar NewsNewsPolitics

अब इलाज के लिए लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी : नीतीश

मुजफ्फरपुर/पटना 14 सितंबर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता दुहराते हुए आज कहा कि अब इलाज के लिए प्रदेश के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

श्री कुमार ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एसकेएमसीएच) परिसर स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में बुद्धा ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यहां जो भी निर्माण कार्य चल रहा है, वह इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा। अब इलाज के लिए लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मेडिकल कॉलेज का भी विस्तार करेंगे, यहां बेडों की संख्या बढ़ाकर 2500 की जाएगी। यहां पर सारा काम सोच-विचार कर किया जा रहा है ताकि लोगों को सुविधा मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बेहतर काम हो रहा है, इसके बारे में भी लोगों को बतायें। मरीजों को बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से मदद दी जाती है ताकि गरीब-गुरबा तबकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने मुजफ्फरपुर के गायघाट में नाव हादसे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह घटना बहुत ही दुःखद है। राहत एवं बचाव कार्य को लेकर हमने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है। पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी।

श्री कुमार ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां पर चिकित्सकों, अस्पतालकर्मियों और भर्ती मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि लोगों को चिकित्सा के लिए अब मजबूरी में बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है इसको ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। यहां पर किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका तेजी से निराकरण करें। यहां बहुत अच्छा काम हुआ है। उन्होंने अस्पताल में इलाजरत सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *