HindiBusinessNationalNews

डीमैट खातों की संख्या बढ़कर मई में 11.8 करोड़ पर: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल

मुंबई 14 जून : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार देश में डीमैट खातों की संख्या इस वर्ष मई में बढ़ कर 11.8 करोड़ से ऊपर पहुंच गयी।
डिमैट खाते प्रतिभूतियों (शेयर/बांड) के कागज पर मुद्रित प्रमाण-पत्र के सुविधाजनक विकल्प के रूप में परिचालित किए जाते हैं। इनके लिए विशिष्ट प्रावधानों वाली डिपॉजिटरी कंपनियां स्थापित की गयी हैं।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल की इस रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 23 में 21 लाख नए डीमैट खाते जुड़े जबकि इससे पिछले माह 16 लाख नए डीमैट खाते खोलवाए गए थे। इस तरह नए खुले खाते मई में अप्रैल की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक रहे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार 10 महीनों तक गिरावट के बाद, एनएसई पर सक्रिय डीमैट खाताधारक उपयोगकर्ताओं की संख्या मई में बढ़कर 3 करोड़ 12 लाख 50 हजार से ऊपर रही।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल का कहना है कि पूंजी बाजार की धारणा मई’23 में सकारात्मक रही। माह के दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में अप्रैल की तुलना में 2.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल डीमैट खातों के संदर्भ में, डिपाजिटरी कंपनी सीडीएसएल की बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि जारी है। खुले डीमैट में एनएसडील की हिस्सेदारी भी बढ़ी। वार्षिक आधार पर एनएसडीएल की कुल बाजार हिस्सेदारी 2.10 प्रतिशत कम हो गयी जबकि कुल नए खुले डीमैट खातों में एनएसडीएल का हिस्सा 5.5 प्रतिशत घट गया।
मनोहर.संजय
वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *