एनपीएस तथा एपीवाई बीमा धारकों की संख्या 1.35 करोड़ के पार
नयी दिल्ली 06 अप्रैल : राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली एनपीएस तथा अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की उपभोक्ता नामांकन संख्या वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 1.35 करोड़ को पार गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 10 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के नामांकन के साथ, एनपीएस निजी क्षेत्र, एनपीएस सभी नागरिक तथा एनपीएस कॉर्पोरेट शामिल है और कुल संख्या में इनकी हिस्सेदारी लगभग 60 प्रतिशत है।
अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के अंतर्गत उपभोक्ता नामांकन संख्या 1.19 लाख थी।
शेखर
वार्ता