ओडिशा में विस अध्यक्ष, दो मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
भुवनेश्वर 12 मई : ओडिशा में नवीन पटनायक मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयासों के बीच एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष और दो मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सूत्रों ने बताया कि पहले ओडिशा विस अध्यक्ष विक्रम केशरी आरुख ने निजी कारणों का हवाला देते हुए विस उपाध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा। इसके कुछ ही देर बाद विद्यालय एवं जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास और श्रम राज्यमंत्री श्रीकांत साहू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बीजू जनता दल के इन तीनों नेताओं ने ऐसे समय में अपने पद से इस्तीफा सौंपा है, जब श्री पटनायक दिल्ली दौरे पर हैं।
राजनीतिक विशेषज्ञ कयास लगा रहे हैं कि दोनों मंत्रियों का इस्तीफा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पटनायक मंत्रिमंडल की छवि सुधारने की दिशा में उठाया गया कदम है।
उल्लेखनीय है कि स्कूल एवं जन शिक्षा और श्रम मंत्री काफी समय से विवादों में घिरे हुए हैं और विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था।
उधर, श्री साहू ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पार्टी के सांगठनिक कार्यों की जिम्मेदारी संभालने के लिए मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दिया है।
संतोष, यामिनी
वार्ता