महाशिवरात्रि पर 777 सीढ़ी चढ़कर श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक
कोडरमा, 24 फ़रवरी । कोडरमा में स्थित ध्वजाधारी धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर है। किंवदंती के अनुसार त्रेता युग में ध्वजाधारी पहाड़ पर सृष्टि रचयिता ब्रह्मा जी के पुत्र कर्दम ऋषि के द्वारा ध्वजाधारी पहाड़ पर की गई तपस्या के कारण इस जगह का नाम कोडरमा पड़ा । जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी पहाड़ पर भक्त 777 सीढ़ियां चढ़कर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। वैसे यूं तो यहां सालों भर शिव भक्त जलाभिषेक करने पहुंचते हैं, लेकिन महाशिवरात्रि में कोडरमा जिले के पड़ोसी बिहार राज्य समेत कई आसपास के कई जिलों से शिवभक्त काफी तादाद में यहां पहुंचते हैं।
ध्वजाधारी धाम के महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास महाराज ने बताया कि 26 फरवरी को मेला का उदघाटन और शाम छह बजे से अखंड हरी कीर्तन शुरू होगा जो 27 फरवरी 24 घंटे के बाद भंडारा कर समाप्त होगा। वहीं 26 फरवरी की रात नौ बजे से जागरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसके बाद प्रसाद का वितरण होगा।