अधिकारियों की पहल पर हिंदू और मुसलमानों ने साथ मिलकर मनाया त्योहार
रामगढ़, 7 अप्रैल । रामनवमी के जुलूस को लेकर अक्सर दो समुदायों के बीच तनाव की बात आती है। लेकिन रामगढ़ जिले में इस बार डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार की जोड़ी ने तनाव की सारी गुंजाइशों को खत्म कर दिया। इन दोनों अधिकारियों की पहल पर ऐसा माहौल बना कि हिंदू और मुसलमान दोनों समुदायों ने मिलकर रामनवमी का त्यौहार मनाया। जुलूस में जहां हिंदू समुदाय के लोग भागवत ध्वज के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए सड़क पर निकले, तो दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इन भगवाधारियों का स्वागत फूलों से किया। कई स्थानों पर बाकायदा स्वागत मंच बनाए गए। रामगढ़ जिले में कुल 217 स्थानों पर भगवाधारियों ने जुलूस निकाला था। डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने 107 अखाड़े में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पूरी रात दोनों अधिकारी भगवान राम के जन्मोत्सव पर निकाले गए शोभा यात्रा में शामिल रहे और शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील करते नजर आए।
डीसी एसपी ने रामगढ़ जिला वासियों को दी बधाई
सोमवार को डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने को लेकर जिले के तमाम लोगों को बधाई दी। रामगढ़ में सौदागर मोहल्ला, गोलपार, नई सराय एवं कुज्जू चौक और श्रीराम चौक में मुस्लिम समुदाय द्वारा तैयार किए गए स्वागत मंच की सराहना की। अधिकारियों ने इसे एक जागृत समाज का संदेश बताया। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के द्वारा गंगा जमुना के तहजीब बरकरार रखते हुए आगामी पर्व और त्योहार में भी भाईचारा बनाए रखना का संकल्प लिया गया। यह एक अनूठी मिसाल है जो असामाजिक तत्वों और शरारती तत्वों को सबक सिखाती है। शरारती लोग अक्सर सामाजिक सौहार्द को बिगड़ने का प्रयास करते हैं। अधिकारियों ने वैसे लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों में दोनों समुदायों के बीच खलल पैदा करने, सौहार्द बिगाड़ने और विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।