बजाज फाईनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ठगी मामले में एक गिरफ्तार
कोडरमा, 22 मार्च । फेसबुक पर बजाज फाईनेंस से लोन दिलाने के नाम पर पैसा की ठगी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थानान्तर्गत तिलैया बस्ती के एक मकान से लोन देने के नाम पर आमजनो को ऑनलाईन के माध्यम से पैसे की ठगी की जा रही है।
एसपी अनुदीप सिंह ने शनिवार को बताया कि उक्त सूचना के सत्यापन के लिए तिलैया थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए तिलैया बस्ती स्थित उक्त मकान में छापेमारी की गई है।
छापेमारी के दौरान एक साईबर अपराधी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया । गठित टीम ने मकान की तलाशी ली, इस दौरान पकड़ाये अपराधी के रूम से नाै एटीएम, दाे मोबाईल, दाे सीम, तीन पासबुक और 36 हजार नकद बरामद किया गया। इसके बाद गिरफ्तार आराेपित से पूछताछ करने पर पता चला कि वह फेसबुक पर वेबसाईट के माध्यम से फर्जी बजाज फाईनेंस कम्पनी से लोन दिलाने के नाम पर एड, लिंक जारी कर आम लोगों को लोन के लिए संपर्क करते थे। लोन देने के नाम पर एक राशि के तौर पर कुछ पैसा का डिमांड करते थे। पैसा आ जाने के बाद वह व्यक्ति लोन का डिमांड करता था तो गिरफ्तार आराेपित के जरिये बोला जाता था कि अभी साइट में कुछ तकनीकी समस्या है, जिस कारण लोन की राशि देने में देरी है तथा कुछ और अतिरिक्त पैसा का डिमांड करते थे। साथ ही फर्जी पैसा प्राप्त होने का मैसेज बनाकर कई व्यक्तियो को अपने मोबाईल से भेजते थे और उस व्यक्ति से ओटीपी प्राप्त होने पर पीड़ित के खाते से पैसा को अपने विभिन्न बैक खातो में ट्रांसफर कर एटीएम के माध्यम से निकासी करते थे।