सड़कों की हो रही ओपेन सर्जरी : नवीन
रांची, 24 मार्च ।बजट सत्र में सोमवार को भोजनावकाश के बाद मंत्रिमंडल और सचिवालय विभाग के कटौती प्रस्ताव को रखते हुए भाजपा विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि मौजूदा सरकार में गली-मुहल्लों में पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की बीच से सर्जरी कराई जा रही है। इससे सड़कें बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि रांची के हरमू स्थित विद्यानगर, गंगानगर और यमुनानगर सहित कई इलाके ड्राइ जोन हैं, जबकि नगर निगम के पास पानी आपूर्ति के लिए टैंकरों की पर्याप्त संख्या नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने धुर्वा में गरीब लोगों के लिए लाइट हाउस बनाया है, लेकिन अधिकारी फ्लैट का म्यूटेशन नहीं कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि लाइट हाउस की लिफ्ट खराब है। गर्भवर्ती महिलाएं नीचे की फ्लैट में शरण लेने को विवश हैं। विधायक ने कहा कि रांची में इनकम टैक्स विभाग में संयुक्त आयुक्त और आयुक्त की कई माह से पोस्टिंग नहीं की जा रही है। इससे सी फॉर्म जनरेट नहीं हो पा रहा है। सरकार दोनों पदों पर जल्द नियुक्त करे। विधायक ने कहा कि नगर निगम ने लोगों से 50 करोड़ रुपए का अधिक होल्डिंग टैक्स वसूल लिया।
बबुआ सरकार को हुआ अहंकार : सीपी
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राज्य की बबुआ सरकार को अहंकार हो गया है। उन्होंने कहा कि इतना अहंकार रावण को भी नहीं हुआ था। सरकार को अच्छी बातें भी नहीं ठीक लगती हैं। विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में राज्य की शहरों को कैसे बेहतर किया जाए इसे लेकर खाका खींचा गया था। पूर्व सरकार ने 12 नगर निकायों का गठन किया था। रांची सहित पूरे राज्य में सड़कों की जाल बिछायी गई थी। रांची और देवघर नगर निगम में बेहतर काम हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री ने रांची में लगे सरदार पटेल की प्रतिमा को तोड़ने की बात कही थी। प्रतिमा तोड़ने के लिए पुरूषार्थ चाहिए। इसपर मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि विधायक सीपी सिंह को घमंड हो गया है। घमंड को उतार देंगे। वहीं सीपी सिंह ने सरकार पर भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क के व्यवसायीकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की भीड़ के कारण स्मृति पार्क के टाइल्स टूट गए हैं। उन्होंने कहा कि स्मृति पार्क के बगल में उनकी सरकार ने गरीबों को 180 फ्लैट बनाकर दिए थे, लेकिन इन गरीबों को अब तक बिजली उपलब्ध नहीं कराया गया है और कई लोगों पर बिजली विभाग ने जुर्माना लगा दिया है।
चौकीदार की बहाली में ईडब्यूएस को आरक्षण कैसे : प्रदीप
कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि राज्य में हुई चौकीदारों की बहाली में दलितों को आरक्षण नहीं दिया गया, जबकि ईडब्यूएस एस वर्ग को कैसे आरक्षण मिल गया। उन्होंने कहा कि चौकीदार नियुक्ति की नियमावली विरोधाभासी है। उन्होंने सरकार को कहा कि आनेवाले दिनों हाई कोर्ट निश्चित रूप से इस बहाली को रद्द कर देगा। उन्होंने सरकार से आउटसोर्सिंग और अनुबंध पर नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग की और इसके लिए सरकार से नियमावली बनाने का आग्रह किया। ताकि राज्य के युवाओं के हित की अनदेखी न हो। विधायक ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग सरकार से की। साथ ही जनप्रतिनिधियों से आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के व्यवहार में सुधार की मांग की। उन्होंने रामनवमी, सरहुल और ईद को देखते हुए राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से कड़े कदम उठाने का आग्रह भी किया।
शहरों के लिए बने नाला आधारित योजनाएं: सरयू
जदयू विधायक सरयू राय ने राज्य के शहरी क्षेत्रों की नदियों में नालियों में गंदा पानी के प्रवाहित किए जाने पर चिंता प्रकट की। उन्होंने सरकार से शहरों के लिए नाला आधारित योजनाएं बनाने की मांग की। विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्रों की जमीन का सरकार ठीक तरह से उपयोग नहीं कर पा रही है।
जयराम के गीत सुनाने पर सत्ता पक्ष ने की आपत्ति
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा( जेएलकेएम) के विधायक जयराम महतो ने झारखंड के सौंदर्य पर गीत सुनानी शुरू की इसपर मंत्री इरफान अंसारी सहित सत्ता पक्ष के अन्य विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई। विधानसभा अध्यक्ष ने भी उन्हें टोकते हुए कहा कि गीत का गायन न करें, बल्कि उसे पढ़ सकते हैं। इसपर विधायक भड़क गए और कहा कि सत्ता और विपक्ष के कई सदस्य शायरी सुनाते हैं, जिसपर किसी को आपत्ति नहीं होती। उन्होंने कहा कि वे नए सदस्य हैं। संसदीय कार्य मंत्री नियम बताएंगे तो वे बैठ जाएंगे। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी बात सदन में रखा। विधायक ने सरकार से पश्चिम बंगाल की तर्ज पर राज्य के शिल्प और कलाकारों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग की।
स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना में घोटाला, जांच हो : विकास
झामुमो के विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि रांची में ईएस कंपनी ने स्ट्रीट लाइट लगाया था, लेकिन एक साल के भीतर ही कई लाइट खराब हो गई और कंपनी ने रिपेयर भी नहीं किया। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने भाजपा पर चुनाव के दौरान गोमांस का व्यापार करनेवाली कंपनियों से 550 करोड़ रुपए का चंदा लेने का आरोप लगाया। वाद-विवाद में जिन अन्य विधायकों ने हिस्सा लिया उनमें झामुमो के भूषण तिर्की, कांग्रेस के विधायक भूषण बाड़ा, भाजपा के राज सिन्हा, आजसू के विधायक निर्मल महतो, लोजपा के जनार्दन पासवान और राजद के सुरेश पासवान का नाम शामिल है।