Bihar NewsHindiNewsPolitics

बिहार विधानसभा के पाेर्टिकाे में विपक्ष ने किया हंगामा

पटना। बिहार विधानमंडल में शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन विधानसभा के बाहर सदन के अंदर जाने से पूर्व विपक्ष के विधायकों ने सदन पोर्टिको में जमकर हंगामा किया है। विपक्षी विधायक ने कई मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

राजद के विधायक रोजगार, जमीन, स्मार्ट मीटर समेत कई मुद्दों को लेकर सदन के बाहर हंगामा कर रहे हैं, उनका कहना है कि एनडीए सरकार कभी भी रोजगार पर बात नहीं करती है। बिहार में नौकरी का मतलब तेजस्वी यादव है। इसके साथ ही यह सरकार लूटेरों कि सरकार है यह सिर्फ लोगों कि जमीन पर अधिग्रहण करने जा रही है।

आज गैर सरकारी संकल्प पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा कई विभागों के प्रश्नों का भी सरकार की ओर से उत्तर दिया जाएगा। आज प्रश्न काल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, पर्यटन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में लाये जाएंगे।

इसके बाद प्रश्न काल के बाद शून्य काल होगा और उसमें भी सदस्य तात्कालिक विषयों को सरकार के संज्ञान में लाएंगे। उसके बाद ध्यानकर्षण में सरकार की ओर से विस्तृत उत्तर दिया जाएगा। दूसरे हाफ में गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी। इस बार 97 गैर सरकारी संकल्प सूचीबद्ध है। इसके अलावा सरकार जरूरी काम काज भी निपटाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *