कर्नाटक चुनाव के बाद बिहार में होगी विपक्षी दलों की बैठक : नीतीश
पटना 29 अप्रैल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में विपक्षी दलों की बैठक होगी।
श्री कुमार ने शनिवार काे यहां शूरवीर दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में बिहार में विपक्षी एकता को लेकर बैठक करने के सवाल पर कहा, “हमलोग सभी नेताओं के साथ मिलकर बातचीत कर रहे हैं। अभी कुछ और लोगों से बातचीत होनी है। इसके बाद तय हो जायेगा कि कहां पर बैठक होगी। बहुत लोगों की राय है कि बैठक पटना में होनी चाहिए। सभी लोगों की राय से यह सब तय होगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग अगर चाहेंगे तो बिहार में जरूर बैठक होगी। उन्होंने कहा कि अभी एक राज्य में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। कई दल उस चुनाव में लगे हैं। चुनाव के बाद यह सब होगा। बिहार में सभी पार्टियों के साथ बैठक होगी तो यह खुशी की बात होगी। जो भी होगा वह सभी लोगों की राय से ही होगा।
श्री कुमार ने सासाराम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता की गिरफ्तारी को लेकर पूछे गये प्रश्न कहा कि यदि किसी पर कोई आरोप लगता है तो पुलिस उसकी जांच करती है। जांच में जो दोषी पाया जाता है उस पर कार्रवाई होती है। आज तक उन्होंने इस सब चीजों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया है। बिहार में जहां कहीं भी घटना होती है तो उसकी बारीकी से जांच होती है। जिन दो जगहों पर घटनाएं हुई है, वहां पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
सूरज
जारी (वार्ता)